District Panchayat President did surprise inspection of schools | कहा – शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए

अनूपपुर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने सोमवार को जैतहरी ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई विद्यालयों में अव्यवस्था देखने को मिली। कहीं छात्रों की उपस्थिति में कमी पाई गई,तो कही विद्यालयों के शौचालय में गंदगी पाई गई।
निरीक्षण के दौरान ग्राम कासा में संचालित प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर हालत में होने की जानकारी मिली। शासकीय माध्यमिक विद्यालय बालक जैतहरी के स्कूल में बच्चों को मिड डे मील निर्धारित मैन्यू के अनुसार नहीं दिए जाने की शिकायते प्राप्त हुई। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पंगना के माध्यमिक शाला में अध्यापन कक्षा में पर्याप्त रोशनी ना होने और कक्षाओं में अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने डीपीसी, बीआरसी और संकुल प्राचार्य को स्कूल की समस्याओं का निराकरण करने और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Source link