मध्यप्रदेश

Construction of community building incomplete in Dhar | धार में सामुदायिक भवन का निर्माण अधूरा: 45 लाख की लागत से बन रहा भवन 5 साल से अटका; दीवारों में आई दरारें – Dhar News

धार के लालबाग उद्यान में मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बन रहे सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पिछले पांच वर्षों से रुका हुआ है। नगर पालिका द्वारा शुरू की गई इस परियोजना की अनुमानित लागत 45 लाख रुपए थी।

.

यह भवन मध्यम वर्गीय परिवारों को विवाह समारोह और अन्य कार्यक्रमों के लिए किफायती विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा था। वर्तमान में, इन परिवारों को या तो अपने घर के बाहर टेंट लगाना पड़ता है या महंगी धर्मशालाओं और गार्डन को किराए पर लेना पड़ता है।

ठेकेदार ने बीच में छोड़ा काम

निर्माण कार्य के बीच में ही ठेकेदार ने काम छोड़ दिया। इसका मुख्य कारण परियोजना के लिए आवंटित राशि का कम होना बताया जा रहा है। पांच वर्षों से देखरेख के अभाव में भवन की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।

दीवारों में दरारें आ गई हैं और लगाई गई टाइल्स उखड़ने लगी हैं। इस अधूरे भवन के कारण स्थानीय निवासियों को आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। विवाह जैसे समारोहों के लिए उन्हें लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

धूल खा रहा 45 लाख का सामुदायिक भवन

दरअसल, शहर में वर्ष 2017 के पूर्व एलआईजी कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हाल हुआ करता था। जहां कम खर्च में लोग वैवाहिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम करते थे। परंतु 2017 से कम्युनिटी हाल में दीनदयाल रसोई का संचालन शुरू हो गया। इसमें अब कम्युनिटी हाल को कार्यक्रम के लिए बंद कर दिया। वहीं पिकनिक स्पॉट वाले स्थान पर सामुदायिक भवन तैयार करने की योजना थी जो सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई।

वर्ष 2016 में नपा द्वारा लालबाग स्थित पिकनिक स्पॉट पर सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए कायदा 45 लाख 65 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई। वहीं नपा द्वारा निविदा आमंत्रित की गई थी। इसमें इंदौर की कंपनी का चयन हुआ। 08 मई 2016 को नपा द्वारा निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार को कार्यादेश जारी किया। इसमें 06 माह में निर्माण कार्य पूरा करना था।

शुरुआत से ही निर्माण कार्य की गति धीमी देखी गई। वहीं 2019 तक यह काम पूरा नहीं हो पाया। 2019 तक 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया। परंतु भवन में रंगाई पुताई से लेकर दरवाजे व अन्य छोटे-मोटे काम नहीं किए गए। जिससे 45 लाख का सामुदायिक भवन धूल खा रहा है।

निर्माण कार्य में लापरवाही कर रही नपा

नपा नेता प्रतिपक्ष अब्दुल करीम कुरैशी ने बताया कि नगर पालिका निर्माण कार्य में लापरवाही कर रही है। नपा को संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर ठेकेदार की जमा राशि से बचे हुए कार्य करवाना चाहिए। यहां खिड़की, दरवाजे सहित अन्य छोटे-मोटे काम होने पर यह भवन आम लोगों के शुरू कर सकते है। इससे मध्यम वर्गीय लोगों को काफी फायदा होगा। यहां विवाह समारोह सहित अन्य कार्यक्रम हो सकते है। राशि राजसात होगी

वहीं सीएमओ विकास डावर ने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार को नोटिस दिए है। परंतु ठेकेदार द्वारा कोई जवाब नहीं दिया है। अब ठेकेदार की जमा राशि को राजसात कर परिषद से सहमति मिलने के बाद काम शुरू करवाया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!