Now There Will Be No Long Jam In Vegetable Market Road Municipality Taken Action To Remove Encroachments – Madhya Pradesh News

फाइल फाेटो
विस्तार
शहडोल जिले में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। नगर के सब्जी मंडी रोड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिससे आवाजाही में दिक्कत होने लगी थी। लगातार शिकायतें मिलने के बाद नगर पालिका अमले ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है।
इस कार्रवाई के प्रभारी शरद गौतम ने बताया कि सब्जी मंडी से कोतवाली पहुंच मार्ग पर बड़े-बड़े दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने समान रखकर अतिक्रमण कर लिया था। जिससे सड़क सकरी हो रही थी और आवाजाही में भी दिक्कत होने लगी थी। सब्जी मंडी होने की वजह से भीड़ अधिक होती है और सड़क सकरी होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
प्रतिदिन इस मार्ग में जाम लगा रहता था। कई बार शिकायत मिली जिस पर नगर पालिका ने दुकानदारों को कई बार नोटिस भी जारी की लेकिन, उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद सोमवार को नगर पालिका की टीम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण हटाना शुरू किया। हालांकि, कार्रवााई के दौरान दुकानदारों में आपसी विवाद होने लगा, जिसके बाद नगर पालिका का अमला कार्रवाई पूरी किए बिना ही वापस लौट गया। आगे का अतिक्रमण भी जल्द हटाया जाएगा।
Source link