मध्यप्रदेश

Vidyut Maha Chaupal: Mauganj Collector heard the problems of 344 applicants | मऊगंज विद्युत महा चौपाल में बिल सुधार के 210 और ट्रांसफॉर्मर बदलने के 47 आवेदन आए

मऊगंज12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवगठित मऊगंज जिले में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के पास सबसे ज्यादा शिकायतें विद्युत विभाग की पहुंच रही है। ऐसे में कलेक्टर ने रविवार को बिजली समस्या से निदान के लिए महा चौपाल बुलाई। 3 सितंबर की दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय में नईगढ़ी, हनुमना और मऊगंज जनपद के आवेदकों सहित रीवा मुख्यालय से मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदारों को बुलाया गया।

कलेक्टर ने बताया कि पहली महा चौपाल में 344 आवेदन पत्र आम जनता से प्राप्त हुए। जिनमे सर्वाधिक 210 आवेदन बिजली बिलों में सुधार संबंधी आए है। इसके अलावा खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए 47 आवेदन पत्र मिले। वहीं बिजली के केबिल सुधारने के लिए 38 शिकायतें आई है। इसी तरह 39 अन्य प्रकार की शिकायतें कलेक्ट्रेट आई है। एक नए सब स्टेशन का प्रस्ताव रखा गया है।

कलेक्टर कहा कि हमारा मोबाइल नंबर गांव-गांव बट चुका है। आम जनता की बिजली संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिए विद्युत महा चौपाल का प्रयोग किया है। ट्रांसफॉर्मर बदलने के 47 आवेदन पत्रों में अधिकतम 20 दिनों की अवधि में सभी ट्रांसफॉर्मर बदल दिए जाएंगे। बिजली बिलों में सुधार की कार्यवाही 3 दिवस में पूरी हो जाएगी। अक्टूबर माह में उपभोक्ताओं को संशोधित बिल प्राप्त होंगे।

श्रीवास्तव ने आगे बताया कि आरडीएसएस योजना में मऊगंज जिले में 1200 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। अब क्षेत्र में 15 अथवा 25 किलोवाट के ट्रांसफॉर्मर नहीं लगेंगे। सीधे 63 किलोवाट और 100 किलोवाट के क्षमता के ट्रांसफॉर्मर होंगे। इनसे पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बेहतर होगी। ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ने से लोड कम होगा। ट्रांसफॉर्मरों के बार-बार खराब होने की स्थिति नहीं बनेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!