Chances of rain in the district from September 5 | बारिश की खींच से दिन का पारा 35.7 डिग्री दर्ज, पढ़ रही उमस भरी गर्मी

अशोकनगर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर जिले में आगामी दिनों में एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 सितंबर से फिर से सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके कारण जिले में कहीं-कहीं बारिश होगी।
इस दिन सुबह के समय से बादल छाए रहेंगे, शाम होते ही बारिश हो सकती है। बुधवार के दिन पूरे जिले में बारिश होने का अनुमान है। वर्तमान समय में दिन और रात के पारे में भी तेजी से उछाल आ रहा है। जिसके कारण से लगातार उमस भरी गर्मी बढ़ती जा रही है।
जिले में बारिश का सीजन शुरू होने के बाद से लगातार पारे में गिरावट हो रही थी, लेकिन बीते 20 दोनों से बारिश न होने के कारण अब पारे में उछाल आने लगा है। दो महीने के बाद शनिवार को दिन का पारा सबसे अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं रात के पारे में भी उछाल आया है रात का पर 24.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
शुक्रवार को दिन का पर 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था एक ही दिन में 2. 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल हुआ है वहीं रात का पर भी 23.3 डिग्री पर था जो 24 घंटे में 1.4 डिग्री सेल्सियस छल हुआ। रविवार की सुबह के समय से तेज धूप निकली है जिसके कारण सुबह ही गर्मी शुरू हो गई है ।
पथरीली जमीन में सूखने लगी फैसले
20 से 25 दिन तक बारिश न होने के कारण अब कई जगहों पर सोयाबीन और मक्का की फसलों में भारी नुकसान होने लगा है। दोपहर के समय तेज धूप निकलने के कारण फैसले मुरझाने लगी हैं। यही स्थिति ज्यादातर पथरीली जमीन के बाद सभी खेतों में होने लगी है। इस बार बारिश का दौर थमने से जिले भर में ज्यादातर किसानों को नुकसान हुआ है। सभी फसलों में आधा नुकसान हो गया है।
Source link