मध्यप्रदेश

Bhopal Today-3 September, every information about your work | आज देखिए धर्मवीर भारती की कालजयी कृति नाटक अंधा युग, एसवीएल में न्यू बुक कलेक्शन भी होगा लॉन्च

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यहां हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज यानि रविवार को कहां-क्या हो रहा है। हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।

सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं

कोलार सिक्स लेन निर्माण

  • ये रूट बंद: कोलार सिक्स लेन निर्माण कार्य के चलते डी-मार्ट चौराहा से बीमा कुंज-सर्वधर्म पुलिया, चूना भट्टी, कोलार गेस्ट हाउस तिराहे तक ट्रैफिक बंद है।
  • डायवर्ट रूट: बंसल अस्पताल, जेके अस्पताल तिराहा, दानिश कुंज चौराहा से हिनौतिया रोड से डीमार्ट जाएंगे।​​​​

मेट्रो डायवर्सन

  • ये रूट बंद: अलकापुरी और एम्स के पास की सड़कें बंद हैं।
  • डायवर्ट रूट: साकेत नगर और एम्स की और से आने जाने वाले वाहन सर्विस रोड से आवाजाही करेंगे।
आर्ट/कल्चर

नाटक

  • धर्मवीर भारती की कालजयी कृति “अंधा -युग ” का मंचन आज रवीन्द्र भवन में होगा। नाटक का निर्देशन बालेंद्र सिंह का रहेगा। यहां प्रवेश के लिए 100 रुपए सहयोग शुल्क लिया जाएगा।

बुक कलेक्शन

  • स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में आज सुबह 11 बजे लेटेस्ट बुक्स का कलेक्शन डिस्प्ले किया जाएगा। इस कलेक्शन में ‘एम्पायर बिल्डिंग 1690 – 1860 ऑथर रोसिए जोंस’ और ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर डीसाइड ऑथर नीरजा चौधरी’ की पुस्तकों को शामिल किया गया है।

आदरांजलि समारोह

  • इन दिनों भारत भवन में चल रहे आदरांजलि समारोह के समापन अवसर पर आज शाम 7 बजे निर्देशक मोहित टाकलकर का नाटक ‘हुंकारो’ का मंचन किया जाएगा। यहां प्रवेश निशुल्क है।
कैंपस

आरजीपीवी

  • राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने यूजी कोर्सेस में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज ट्रांसफर और ब्रांच परिवर्तन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत छात्र कॉलेज ट्रांसफर और ब्रांच परिवर्तन के लिए आवेदन 20 सितंबर 2023 तक कर सकते है।

कालेज लेवल काऊंसलिंग

  • निजी अशासकीय महा-विद्यालयों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश का छठवां कॉलेज लेवल काउंसिलिंग चरण चल रहा है। आवंटित महा-विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान 15 सितंबर तक किया जा सकेगा।

आपके काम की जरूरी लिंक्स


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!