E-library started in Narmadapuram police line | ई-लर्निंग सेंटर से हाई-स्पीड इंटरनेट और कंप्यूटर की सुविधा, परीक्षा की तैयारियों का मिला प्लेटफॉर्म

नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए नर्मदापुरम पुलिस लाइन में सर्व सुविधायुक्त लाइब्रेरी बनाई गई है। यह लाइब्रेरी पुलिस लाइन स्थित अस्पताल परिसर में बने भवन में बनी है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को नर्मदापुरम पुलिस जोन के पुलिस महानिरीक्षक इरशाद अली खान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। रक्षित केन्द्र परिसर (पुलिस लाइन) में पुलिस अधिकारी / कर्मचारी के बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व हायर एजूकेशन के अध्ययन के लिए सर्व-सुविधा युक्त ई-लर्निंग सेंटर शुरू किया गया है। इस सेंटर में ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पढ़ाई की सुविधा है। इसमें कक्षा 6वीं से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बच्चें कर सकेंगे। लाइब्रेरी में बैठने के लिए 22 सीटों का रीडिंग एरिया, 22 सीटों का सेंट्रल डेस्क एरिया है। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया डीजी के निर्देश पर सभी जिले में एक लाइब्रेरी बनाई जा रही है। पिछले दो महीने से काम चल रहा था। जिसे अब शुरू कर दिया है।
मुख्य अथिति पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा ई-लर्निंग सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं एवं लाभ के बारे में बताया। जिसमें बच्चों के उपयोग व ज्ञानवर्धन के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं तथा एजुकेशन की पुस्तकें उपलब्ध कराईं गई है। ऑन लाईन तैयारी के लिए इंटरनेट वॉई-फाय सुविधा उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए कम्प्यूटर लैब का भी निर्माण किया गया है। इकाई में ई-लर्निंग सेंटर कम लाईब्रेरी के शुभारंभ से पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन एवं हायर एजूकेशन की तैयारी में लाभ मिलेगा।
Source link