देश/विदेश

महिला के अंतिम संस्कार में अचानक पहुंचा बंदर, चेहरा देख किया सलाम, देखें वीडियो

Agency:Local18

Last Updated:

Monkey at funeral: चंद्रपूर में एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार में एक वानर ने श्रद्धा भाव से महिला के पार्थिव शरीर को नमस्कार किया, बांगडियां तोड़ी, और अग्निसंस्कार तक साथ रहा. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का …और पढ़ें

वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार में पहुंचा बंदर

चंद्रपूर: कई बार हमें यह सुनने को मिलता है कि किसी का पुनर्जन्म होता है, और वह किसी नए रूप में प्रकट हो सकता है. विज्ञान इसे मान्यता नहीं देता, लेकिन चंद्रपूर में हाल ही में एक ऐसा घटना घटी है, जिसने लोगों को पुनर्जन्म और चमत्कारों पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. एक वृद्ध महिला के निधन के बाद उसके अंतिम संस्कार में एक वानर ने ऐसा कुछ किया, जिससे गांव में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

वृद्ध महिला का निधन और वानर का आगमन
वरोरा तालुका के पिपंळगाव मारुती के निवासी विजय मारोती धवणे की माता अनुसया मारोती धवणे का निधन 29 जनवरी को हुआ. वह 75 वर्ष की थीं. उनका निधन उनके परिवार के लिए एक भारी शोक लेकर आया. परिवार के लोग और रिश्तेदार उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे थे. इसी बीच, जब अनुसया का पार्थिव शरीर स्मशानभूमि की ओर ले जाया जा रहा था, तो वहां एक वानर पहुंचा. यह वानर हनुमानजी के रूप में देखा जाता है और उसने पार्थिव शरीर को देख श्रद्धा भाव से नमस्कार किया.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!