मध्यप्रदेश

Neemuch – Grading of Panchayat and Rural Development Department continues, Neemuch district again stood at third position at the state level. | प्रदेश में नीमच जिला फिर से तृतीय स्‍थान पर रहा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • Neemuch Grading Of Panchayat And Rural Development Department Continues, Neemuch District Again Stood At Third Position At The State Level.

नीमच34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित योजनाओं का ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। माह जुलाई 2023 की ग्रेडिंग उपसचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा 31 अगस्‍त 2023 को जारी की गई है। इस ग्रेडिंग में नीमच जिले ने प्रदेश में A+ के साथ तृतीय स्‍थान पर अपना स्‍थान बरकरार रखा है।

कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद के नेतृत्व में प्रदेश में नीमच जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित योजनाओं राज्य ग्रामीण आजीविका मिश्‍न, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिश्‍न, पंचायत सेक्‍टर, सीएम हेल्पलाईन एवं जिला स्तर पर जनपद पंचायत ग्रेडिग के आधार पर सभी जिलों की जिलेवार एवं संभागवार प्रगति का आंकलन किया जाता है। इसमें निरंतर शासन की योजनाओं की लक्ष्‍यपूर्ति समय सीमा में करने तथा विभिन्‍न मापदण्‍डों के आधार पर प्रत्‍येक जिले को अंक दिए जाकर रैकिंग निर्धारित की जाती है। अंको के आधार पर ओवरऑल नीमच जिले को A+, 05 में से 4.38 औसत अंक प्राप्‍त किए हुए हैं।

जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समय समय पर समीक्षा की जाकर शासन निर्देशानुसार योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का त्‍वरित निराकरण, निर्धारित लक्ष्यपूर्ति, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यदक्षता बढाने हेतु मोटिवेशन किया तथा सभी विभागों के साथ समन्‍वय बैठक कर समय-समय पर समीक्षा के परिणाम स्वरुप ही पूर्व में भी नीमच जिला निरंतर शीर्ष पर रहा है। इस उपलब्धि में जिले के सभी जन प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कठिन परिश्रम से यह स्‍थान हासिल हुआ है। इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!