Fencing work was formally started in the new campus of the University…Advika Pandey, the little girl sitting in the lap of Vice Chancellor Prof. Shubha Tiwari. | कुलपति प्रो शुभा तिवारी समेत प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे

- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Fencing Work Was Formally Started In The New Campus Of The University…Advika Pandey, The Little Girl Sitting In The Lap Of Vice Chancellor Prof. Shubha Tiwari.
छतरपुर (मध्य प्रदेश)41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर के नवीन परिसर में फेंसिंग कार्य का श्री गणेश शुक्रवार को हो गया। इस अवसर पर जहां कन्या आद्विका पाण्डेय द्वारा प्रथम पूजन और प्रथम निर्माण किया गया। मातृशक्ति अहवान के साथ शुरू हुए इस कार्य में सभी प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि यह विश्वविद्यालय सत्र 2015 में प्रारंभ हुआ था। सत्र 2021 में शासकीय महाराजा महाविद्यालय के विलय के उपरांत इस विश्वविद्यालय ने भव्य स्वरूप ले लिया है। इस विश्वविद्यालय को 418 एकड़ भूमि शासन द्वारा आवंटित है। इस भूमि पर निमार्ण कार्य का भूमि पूजन महामहिम कुलाधिपति एवं राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिनांक 4 फरवरी 2023 को किया था।
विश्वविद्यालय के समक्ष सबसे बड़ा कार्य इस भूमि को सुरक्षित करना तथा वहां पर व्यवस्थित विकास करना है। ग्रीन ऑडिट के मापदण्डों के आधार पर पेड़ों की संख्या ज्यादा रहनी है और कंक्रीट की कम। इसी तारतम्य में फेंसिंग, बायो फेंसिंग तथा सघन वन परियोजना विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ की गई है। इस शुभ कार्य में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी प्रण-प्राण से जुट गए हैं। नए परिसर में प्रशासनिक भवन की स्वीकृति तथा आदेश आ चुके हैं। यह कार्य शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ हो रहा है।
विश्वाविधालय के मीडिया प्रभारी सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि जनमानस की आकांक्षाओं को पूरा करते हुये वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय प्रगति पथ पर अग्रसर है।
Source link