मध्यप्रदेश

Big negligence of MP Board came to light | सप्लीमेंट्री का एग्जाम देने के बाद भी 12वीं के सैंकड़ों छात्रों के रिजल्ट में अनुपस्थित लिखा

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पेपर लीक मामले के बाद अब मध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। सप्लीमेंट्री का एग्जाम देने के बाद भी 12वीं के 400 से अधिक छात्रों के रिजल्ट में अनुपस्थित शो हो रहा है। जिसके कारण सैकड़ों छात्रों और उनके अभिभावकों को परेशान होना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर गुरुवार को कई अभिभावकों ने बोर्ड ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत भी की। बताया जा रहा है कि इस तरह से रिजल्ट में अनुपस्थिति को लेकर करीब 400 से अधिक छात्र परेशान हैं जो कि बोर्ड ऑफिस और बोर्ड ऑफिस की हेल्प लाइन नंबर पर लगातार फोन कर रहे हैं। गौरतबल है कि इस मामले में आयुक्त लोक शिक्षण विभाग ने डीईओ अंजनि कुमार त्रिपाठी पर लापरवाही बरतने को लेकर नोटिस जारी किया था। दूसरी तरफ जब इस मामले में अंजनी कुमार त्रिपाठी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बता दें कि बारहवीं की पूरक परीक्षा का रिजल्ट मध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 29 अगस्त को घोषित किया था।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 28 जुलाई को डीईओ को नोटिस जारी किया गया।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 28 जुलाई को डीईओ को नोटिस जारी किया गया।

यह है मामला
हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा में 17 जुलाई को हुई जिसमें परीक्षा केन्द्र शा.सरोजनी नायडू कन्या उ.मा.वि. शिवाजी नगर भोपाल में सैकड़ों छात्र सुबह 9 परीक्षा देने पहुंचे। जहां सभी छात्रों को बताया गया कि आप लोगों का परीक्षा केन्द्र बोर्ड द्वारा परिवर्तन कर महाराणा प्रताप उमावि जहांगीराबाद भोपाल कर दिया गया है। इस दौरान कई छात्र व पेरेंट्स काफी परेशान हुए व कई लोगों ने केन्द्र पर हंगामा भी किया जिसके बाद शा. सरोजनी नायडू कन्या उ.मा.वि.शिवाजी नगर भोपाल द्वारा सभी छात्रों को केन्द्र पर बैठाकर परीक्षा दिलाई गई और हम सभी छात्रों ने अपने-अपने पेपर हल किए। यह परीक्षा करीब 11:30 बजे दिलाई गई।

छात्रों ने कहा कि हमारी गलती नहीं

छात्रों शिकायत में लिखा है कि पूरक विषय में अनुपस्थित (ABS) लगाकर अनुत्तीर्ण का परीक्षा फल घोषित किया गया है जबकि हम सभी छात्रों ने पेपर दिये हैं। जो भी त्रुटि हुई है वह परीक्षा केन्द्र व माध्यमिक शिक्षा मंडल की है, इसमें हम छात्रों की कोई गलती नहीं है। यदि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केन्द्र परिवर्तित किया है तो छात्रों को इसकी सूचना परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व ( कई दिन पूर्व) देना चाहिए था। हम सभी छात्रों ने पहले ही अपने-अपने प्रवेश पत्र निकाल कर निर्धारित तिथि एवं समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचे थे, इसमें हम लोगों का कोई दोष नहीं है। पूरक परीक्षा के रिजल्ट में उक्त त्रुटि होने से हम सभी छात्र कॉलेज की पढ़ाई करने से वंचित हो रहे हैं जिससे हम लोगों का भविष्य खराब होने की स्थिति में है, जिसकी गलती माध्यमिक शिक्षा मंडल की है।

इस तरह से रिजल्ट में दिखाई दे रहा एब्सेंट।

इस तरह से रिजल्ट में दिखाई दे रहा एब्सेंट।

केस-1
ऑल सेंट‌ स्कूल की छात्रा अतिफा बैग ने बताया कि हमने आज इस मामले में शिकायत की है। मैंने सप्लीमेंट्री में मेथ का पेपर दिया था। हमारे रिजल्ट में एब्सेंट दिखाई दे रहा है। उस दिन हम सभी बहुत परेशान हो गए थे। बिना बताए हमारा सेंटर चेंज कर दिया गया था। फिर करीब 11:30 बजे हमारा सरोजनी नायडू स्कूल में ही पेपर लिया गया। उम्मीद है कि इसे बोर्ड जल्द ही सही करेगा।

केस -2
डीआईजी बंगला स्थित एलाइट हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा इकरा खान ने बताया कि उन्होंने फिजिक्स विषय में सप्लीमेंट्री का एग्जाम दिया था। मगर रिजल्ट में एब्सेंट दिखाई दे रहा है। हमने इस मामले की शिकायत की है। मगर सच यह है कि उस दिन बिना बताए हमारे सेंटर चेंज किए गए थे। इस वजह से हमने बहुत ही खराब मानसिक स्थिति में पेपर दिए थे।

बोर्ड का कहना
कुछ बच्चों का सेंटर चेंज किया गया था मगर वह सेंटर पर नहीं पहुंचे। जिसके चतले कंप्यूटर में इनका रिजल्ट एब्सेंट दिखाई दे रहा है। शीघ्र की इन बच्चों का संशोधित परीक्षा परीणाम घोषित किया जाएगा।
मुकेश मालवीय, प्रवक्ता एमपी बोर्ड

एक नजर

  • वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा में कुल 120781 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए
  • इनमें से कुल 120581 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया
  • इस रिजल्ट में प्रथम श्रेणी में 25,266 , द्वितीय श्रेणी में 55,867 तथा तृतीय श्रेणी में 3,838 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
  • 35,610 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
  • उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 70.46% है।
  • पूरक परीक्षा के रिजल्ट बेस्ट फाइव योजना के तरह घोषित किया गया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!