मध्यप्रदेश

Major action by police against illegal liquor | बलवाड़ टेकरी पहुंची पुलिस की 5 टीमें, 60 पुलिस अफसर, पकड़ी 250 लीटर हाथ भट्टी निर्मित शराब

बुरहानपुर (म.प्र.)39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने जहां मप्र महाराष्ट्र से सटे 12 चेक पाइंट पर नजर रखना शुरू कर दी है तो वहीं अवैध गतिविधियों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अब अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया गया।

शिकारपुरा थाना क्षेत्र के बलवार टेकड़ी में पुलिस की 5 टीमों ने एक साथ दबिश देकर 250 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की। 11 हजार लीटर महुआ लहान भी जब्त कर उसे नष्ट कराया गया है। इस काम में 60 अफसर, पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस को बलवाड़ टेकरी पर नाले किनारे भट्टियां लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब निर्माण करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में गठित 5 पुलिस टीमों ने बलवाड़ टेकरी में दबिश दी। दबिश में शिकारपुरा, शाहपुर, निंबोला तीन थानों के थाना प्रभारी, थानों, पुलिस लाइन का महिला, पुरुष स्टाफ मिलाकर 60 का पुलिस बल शामिल था।

70 से 80 घरों में की सघन चेकिंग

बलवाड़ टेकरी पर दबिश देते हुए करीबन 70-80 घरों की सघन चेकिंग की गई। शराब बनाने में लिप्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। दबिश के दौरान 250 लीटर अवैध देशी महुआ शराब कीमती करीबन 50 हजार जब्त की। साथ ही 30-30 लीटर के नीले और 15-15 लीटर सफेद केनो में भरी 11000 लीटर कच्ची महुआ लहान कीमत 11 लाख रुपए की नष्ट की गई। 05 आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जबकि 3 को गिरफ्तार किया गया।

इन आरोपियों पर दर्ज किया केस

चुन्नीलाल पिता बाबूलाल ठाकुर 34 निवासी बलवाड़ टेकरी, भूरिया पिता तुलसीराम बेनीवाल 42 निवासी आहुखाना जैनाबाद, भगवान पिता कन्ना ठाकुर 28 निवासी बलवाड़ टेकरी, दिनेश पिता कन्हैया पारस 35 बलवाड़ टेकरी, कन्हैया ठाकुर निवासी बलवाड़ पर केस केस दर्ज किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी शिकारपुरा कमल सिंह पंवार, थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा, थाना प्रभारी निंबोला राजेंद्र इंगले, उपनिरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी, अलीमुद्दीन सहित अन्य शामिल थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!