लूट-डकैती में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, पैरोल पर गया फिर नहीं लौटा | Was serving life sentence in robbery, went on parole and did not return

ग्वालियर18 मिनट पहले
ग्वालियर की केन्द्रीय जेल में सजा काट रहा आजीवन कारावास का बंदी पैरोल जंप कर फरार हो गया। घटना का पता चलते ही जेल प्रबंधक ने मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाने में की। पुलिस ने जेल प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी है संबंधित ठिकानों पर भी तलाश कर रही है। भागने वाला आरोपी लूट-डकैती के मामने में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बताया है कि केन्द्रीय जेल में सजा काट रहा बंदी मुकेश लोधी पुत्र वीरेन्द्र लोधी लूट डकैती के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। बीते माह वह पैरोल पर गया था और दो फरवरी को उसे वापस जेल में आना था, लेकिन वह वापस नहीं आया तो उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर बंदी की तलाश शुरू कर दी है।
जेल प्रबंधन का कहना
वहीं केंद्रीय जेल प्रबंधक विदित सिरवैया का कहना है कि जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी पैरोल पर जेल से बाहर गया था और उसे फरवरी माह में जेल में वापस आना था। लेकिन पैरोल खत्म होने के बाद भी बंदी वापस नहीं आया है। उसकी जानकारी जुटाने के लिए उसके परिजनों को फोन किया गया था लेकिन फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है इसलिए उसकी शिकायत बहोड़ापुर थाने में की है,बहोड़ापुर पुलिस और जेल स्टाफ फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
लगी थी पचास हजार की जमानत
पैरोल पर जाने से पहले बंदी की पचास हजार रुपए की जमानत शिव सिंह भदौरिया ने दी थी। अब पुलिस जमानतदाता से भी इस मामले में पूछताछ करेगी। साथ ही आरोपी के संबंधित ठिकाने पर पुलिस दबिश दे रही है।
Source link