मध्यप्रदेश

The festival of Raksha Bandhan was celebrated with enthusiasm in Raisen, the process of tying Rakhi started after worship from 9 pm on Wednesday night till late night. | बुधवार रात 9 बजे से पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुआ राखी बांधने का सिलसिला देर रात तक चला

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • The Festival Of Raksha Bandhan Was Celebrated With Enthusiasm In Raisen, The Process Of Tying Rakhi Started After Worship From 9 Pm On Wednesday Night Till Late Night.

रायसेन14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन जिले में रक्षाबंधन का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों का मंगल तिलक कर रक्षा सूत्र बांधें। शुभ मुहूर्त के अनुसार बुधवार रात 9 बजे से पूजन के बाद राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।

बहनों ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है.. ये राखी बंधन है अपना… भैय्या मेरे राखी के बंधन को निभाना जैसे गीतों की पक्तियां फिजाओं में छाई रही। रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजारों में खासी रौनक रही। श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर जिलेभर में उल्लास रहा।

बहनों ने शुभ मुहूर्त में पूजा का थाल सजाया, जिसमें कुमकुम, अक्षत, रक्षा सूत्र, मिठाई, नारियल आदि रखे। इसके बाद भाई के माथे पर प्रेम का टीका लगाया और आरती उतारी। बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी बदले में रक्षा का वचन दिया तथा उपहार श्रृंगार सामग्री कपड़े आभूषण आदि भेंट किए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!