High speed tractor ran over Raksha bandhan in Rewa, wife died, husband narrowly escaped | बाइक सवार दंपति को नदी के पुल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, पत्नी की मौत, पति बाल-बाल बचा

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- High Speed Tractor Ran Over Raksha Bandhan In Rewa, Wife Died, Husband Narrowly Escaped
रीवा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा जिले में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई है। इस दुर्घटना में पत्नी की माैत हो गई है। वहीं पति बाल-बाल बच गया है।बाइक सवार दंपति को नदी के पुल में ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे के बाद दंपति सड़क में गिर गए। घायल महिला को तुरंत जवा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ये घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे पनवार थाने के रामबाग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक महिमा तिवारी 23 वर्ष निवासी माजन अपने पति मनीष तिवारी के साथ बाइक में बैठकर उत्तर प्रदेश बॉर्डर स्थित ग्राम मुडका थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज जा रही थी। वह जवा क्षेत्र स्थित ससुराल से महज पांच किलोमीटर आगे बढ़ी। तभी रामबाग के पास नदी के पुल में काल बनकर ट्रैक्टर आया। जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को ठोकर मार दी।
जवा सीएचसी में हुआ पीएम
पुलिस का कहना है कि पति और बाइक सुरक्षित है। पर महिला के शरीर में अंदरूनी चोट लगने से जान चली गई है। परिजनों द्वारा जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया कराई है। इसके बाद लाश घर वालों को सौंप दी गई है। त्योहार के दिन घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। ससुराल से लेकर मायके तक पूरा घर दुखी है। घर वालों का कहना है कि यदि राखी बांधने नवविवाहिता मायके न जाती तो आज जिंदा होती।
Source link