ग्यारसपुर पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप:हत्या के आरोपी के परिजनों ने फसल काटने के लिए सुरक्षा मांगी

ग्यारसपुर के खेरूआ पडरात गांव में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लिया था। आज आरोपियों के परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए अपनी फसल काटने के लिए सुरक्षा की मांग की। ग्यारसपुर के खेरूआ पडरात में रहने वाली प्रीति लोधी अपने परिवार के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए अपने चने की फसल काटे जाने के लिए सुरक्षा की मांग की। प्रीति ने बताया कि 21 मार्च को गांव पर एक युवक की एक्सीडेंटल मौत हो गई थी, उस मामले में उसके पति लक्ष्मी लोधी को झूठा फंसाया जा रहा है। जिस समय की यह घटना है, उस समय उनके पति घर पर था और ट्रैक्टर ड्राइवर चला रहा था। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके पति को इस मामले में फंसाया जा रहा है। वहीं उनका कहना था कि उनकी 30 बीघा के खेत में चने की फसल लगी हुई है, उसे मृतक के परिवार के सदस्य काटने नहीं दे रहे हैं, वह लोग चने की फसल में आग लगाने की धमकी दे रहे हैं, इसके साथ ही जान से मारने की कोशिश भी की जा रही है। उन्होंने फसल काटने के लिए सुरक्षा की मांग की, साथ ही साथ उनके पति को झूठा फंसाए जाने के मामले भी जांच की मांग की।
Source link