Rituals at Shivaji Nagar Tulja Bhawani Temple, Indore | 12 ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक के दौरान गूंजा हर हर महादेव, संत उत्तम स्वामी के जन्मदिन पर भी अभिषेक

इंदौर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. महेश जोशी की स्मृति में विधानसभा 03 के वार्ड 56 में 28 अगस्त सोमवार को श्री हनुमान मंदिर शिवाजी नगर तुलजा भवानी माता मंदिर मेन रोड पर रुद्राक्ष रुद्राभिषेक किया गया। सावन माह के अधिक मास के अंतिम सोमवार पर मराठी बहुल क्षेत्र शिवाजी नगर में हजारों मातृशक्ति के साथ-साथ छोटे बच्चों ने 12 ज्योतिर्लिंग का स्मरण कर रुद्राक्ष का रुद्राभिषेक किया। माता-बहनें लाल व पीली साड़ी में पहनी हुई थीं। आयोजन समिति द्वारा सभी को चांदी के बेलपत्र, रुद्राक्ष व पूजन सामग्री भी दी गई।

हर हर महादेव के जयकारे लगाते भक्त।
उत्तम स्वामी की तस्वीर का पूजन किया
इस दौरान महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज के जन्मदिन पर भी 12 ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक किया गया। भक्तों ने पूजन के बाद उत्तम स्वामी की तस्वीर का पूजन किया। अभिषेक के पश्चात खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। दीपक जोशी पिंटू व रमेश घाटे ने बताया कि शिवाजी नगर क्षेत्र शिवाजी महाराज के वंशजों का क्षेत्र रहा है। क्षेत्र में पहली बार इस तरह का सामूहिक रुद्राभिषक का आयोजन हुआ है। क्षेत्रवासियों ने कहा है कि हर वर्ष इस तरह का आयोजन होता रहे। पूजा में विशेष रूप से क्षेत्र के धनराज घाटे, राजू शिंदे, अनिल गुलवे, जगदीश काका, राजू कुशवाह, संजय भदौरिया, बालकृष्ण गावड़े सहित अनेक क्षेत्रवासी शामिल थे।
ये रहे उपस्थित
मुख्य रूप से राजेश चौकसे, अमन बजाज, अनिल यादव, प्रेम खड़ायता, अचल यादव, जगदीश सिंह, कविता कुशवाह, रानी वर्मा, पप्पू मालवीय, रामकिशन मिमरोट, तीर्थ राज शुक्ला, रोशन यादव, उल्लास निजामपुरकर, विकास जाटवा, संतोष वर्मा, राजेश यादव, कैलाश साहू, किशोर डोगरे, पवन साहू, विशाल चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी, मंसूर अली, आनंद नंदवाल, सुनील चौहान, मनोज राठौड़ और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Source link