देश/विदेश

देश उजड़ गया लेकिन घर बस गया…भारत का लड़का ब्याह लाया यूक्रेन की लड़की

Agency:Local18

Last Updated:

Tamil boy Ukraine girl love story: तमिलनाडु के उदयकुमार और यूक्रेन की अनास्तासिया ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी कर ली है. दोनों पहले पहले दोस्त बने थे, फिर प्यार हुआ.

तमिलनाडु के लड़के ने यूक्रेन की लड़की से रचाई शादी

सोचिए, अगर आप किसी से ऑनलाइन मिले, दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया… लेकिन जब पहली बार मिलने गए तो सामने ही न मिले! एड्रेस गलत, मोबाइल बंद और अनजान देश में कोई पहचान भी नहीं! क्या आप हार मान लेंगे? यही हुआ विलुप्पुरम, तमिलनाडु के उदयकुमार के साथ, जब उन्होंने पहली बार यूक्रेन की अनास्तासिया से मिलने का प्लान बनाया. लेकिन उनका प्यार इस मुसीबत से भी निकलकर शादी तक पहुंचा. ये कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है!

कैसे हुई इस अनोखी लव स्टोरी की शुरुआत?
तमिलनाडु के उदयकुमार ने कोयंबटूर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 6 साल पहले स्लोवाकिया चले गए. वहां उनकी मुलाकात अनास्तासिया से हुई. पहले दोस्त बने, फिर प्यार हुआ. लेकिन असली कहानी तब शुरू हुई जब वे पहली बार मिलने पहुंचे.

पहली मुलाकात में ही सब गड़बड़
उदयकुमार ने यूक्रेन जाकर अनास्तासिया से मिलने का फैसला किया. लेकिन जब वे पहुंचे, तो अनास्तासिया किसी और जगह थी! न फोन काम कर रहा था, न कोई रास्ता समझ आ रहा था. दोनों आधे दिन तक एक-दूसरे को ढूंढते रहे. आखिरकार, उदयकुमार ने एक दुकान से कॉल किया और किसी तरह सही जगह पहुंचे. लेकिन तब तक अनास्तासिया डर चुकी थी.

इस मुसीबत से निकला मजबूत रिश्ता
उस पहली मुलाकात में जितनी मुश्किलें आईं, उतनी ही मजबूती से उनका प्यार बढ़ता गया. दोनों ने 5 साल तक अपने रिश्ते को निभाया. लेकिन अब सबसे बड़ी चुनौती थी – परिवार को मनाना! जब उदयकुमार ने घर पर बताया कि वे एक विदेशी लड़की से शादी करना चाहते हैं, तो पहले परिवार ने मना कर दिया. लेकिन उनके चाचा चक्कराई, जो पेरियार की विचारधारा को मानते हैं, उन्होंने माता-पिता को समझाया. आखिरकार, परिवार राजी हुआ और शादी तय हो गई.

तमिल रीति-रिवाजों से हुई अनोखी शादी
अनास्तासिया के परिवार ने भी इस शादी को खुशी-खुशी अपनाया. 30 तारीख को दोनों विलुप्पुरम पहुंचे और काप्पियाम्पुलियूर पेरुमल मंदिर में तमिल रीति-रिवाजों से शादी की.

युद्ध के बीच अनास्तासिया का परिवार
यूक्रेन में युद्ध के कारण अनास्तासिया की मां और रिश्तेदार स्लोवाकिया चले गए. उनके पिता शादी में शामिल नहीं हो सके क्योंकि यूक्रेन में पुरुषों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है. उदयकुमार ने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चल रही है. अनास्तासिया अब तमिल सीख रही हैं ताकि परिवार और दोस्तों से आसानी से बात कर सकें.

homenation

देश उजड़ गया लेकिन घर बस गया…भारत का लड़का ब्याह लाया यूक्रेन की लड़की


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!