Gold and silver jewelery stolen from house in Sagar | घर में सोता रहा परिवार, दरवाजे खोल पेटी में रखे गहने ले भागे चोर

सागर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
सागर के ग्राम सलैया में एक मकान में सेंध लगाकर चोर सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी रज्जन पुत्र हनमत सिंह लोधी उम्र 52 साल निवासी सलैया बिनैका ने शिकायत में बताया कि वह किसानी करता है। रोजाना की तरह परिवार के साथ खाना खाया। रात करीब 11 बजे मैं और परिवार के लोग अपनी-अपनी जगह पर सोने चले गए।
घर के एक कमरे में पेटी में सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। सोने के पहले कमरे में जाकर देखा तो पेटी वहीं रखी थी। उस कमरे में कोई नहीं सो रहा था। बाजू वाले कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे। सुबह करीब 6 बजे सोकर उठे तो देखा कि कमरे के दरवाजे खुले हैं। अंदर जाकर देखा तो पेटी में रखे पुराने इस्तेमाली पांचाली, मंगलसूत्र, चूड़ी सेट, झुमकी, तिदाना सोने की, पायल, करधौनी, कटडोरा, चूड़ा, चांदी का सामान और दैनिक उपयोगी सामान पेटी में नहीं था। वारदात सामने आते ही बिनैका थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वारदातस्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
Source link