Youth committed suicide by hanging in Nagjhiri | परिजन बोले, मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से उठाया यह कदम, जांच में जुटी पुलिस

बुरहानपुर (म.प्र.)6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुरहानपुर के नागझिरी में सुबह एक 24 साल के युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच की कर रही हैं।
घटना गणपति नाका थाने के नागझिरी क्षेत्र की है। सुबह 11 बजे मृत युवक के बड़े भाई शेख सुब्हान ने रफीक का शव फांसी पर लटका देखा तो वह घबरा गया। इसकी सूचना परिजन को दी। घर के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई। रफीक विवाहित था। परिजन का कहना है कि वह तनाव में रहने लगा था। इसलिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। वह ठेले पर सब्जी, मसाले आदि बेचने का काम करता था।
Source link