Teacher killed in truck collision in Sagar | हाईवे पर टोल प्लाजा के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, नागपुर ले जाते समय तोड़ा दम

सागर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो।
सागर के सुरखी थाना क्षेत्र में सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा के पास ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। टक्कर में शिक्षक गंभीर घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैफर किया गया। परिवार वाले घायल शिक्षक को नागपुर इलाज के लिए लेकर गए थे। तभी रास्ते में शिक्षक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार सुखदेव पुत्र मोहनलाल कोरी उम्र 45 साल निवासी रविशंकर वार्ड गौंसरा स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। वे 17 अगस्त को काम से स्कूल के संकुल बम्हौरी बीका जा रहे थे। तभी हाईवे पर टोल प्लाजा के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में शिक्षक सुखदेव गंभीर घायल हुए। उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार नहीं होने पर परिवार वाले घायल शिक्षक को इलाज के लिए नागपुर लेकर पहुंचे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार वाले शव लेकर सागर पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Source link