सैर-सपाटे के लिए भारतीयों का फेवरेट बना यह देश! आंकड़े कर देंगे हैरान, फ्लाइट कई गुना बढ़ी

मुंबई. भारत के लोग केवल अपने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों में बड़ी संख्या में फैले हुए हैं. घूमने फिरने के शौकीन भारतीय ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका, ब्रिटेन व यूरोन के अन्य देशों में जाना पसंद करते हैं. टूरिज्म से जुड़ा एक ताजा आंकड़ा सामने आया है, जिसके मुताबिक इस साल जनवरी में 26,200 भारतीय पर्यटक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, जो सालाना आधार पर लगभग छह प्रतिशत अधिक है. टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भारत ने अपनी स्थिति में भी काफी सुधार किया है. टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के लिए 2019 में भारत सातवें स्थान पर था और 2024 में यह पांचवें स्थान पर आ गया है.
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के ‘कंट्री मैनेजर’ (भारत और खाड़ी) निशांत काशीकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, “जनवरी में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 26,200 भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की. यह 2019 में इसी महीने के दौरान 24,700 की तुलना में 6.07 प्रतिशत की वृद्धि है. उन्होंने कहा, “यदि हम फरवरी, 2023 से जनवरी, 2024 तक की गणना करें तो ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीयों की कुल संख्या 4,00,000 के आंकड़े को पार कर 4,02,200 तक पहुंच गई है.”
यह भी पढ़ें:- पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते ने कांग्रेस को दिया झटका, सांसद बिट्टू BJP में हुए शामिल
8 से बढ़कर हुई 28 उड़ाने
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्यटकों की संख्या में यह वृद्धि मुख्य रूप से टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के अपनी एयरलाइंस, प्रमुख वितरण भागीदारों और भारत में 5,000 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ एजेंटों के साथ विचार और रूपांतरण को बढ़ावा देने के संयुक्त प्रयासों की वजह से है. काशीकर ने कहा, ‘‘नयी दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई को जोड़ने वाली एयरलाइन की उड़ानों की संख्या 2019 में प्रति सप्ताह आठ से बढ़कर 28 हो गई है.’’
.
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 21:20 IST
Source link