Four people died in a road accident | सुबह पुलिस पहुंची तो पता चला भाई का शव पड़ा है,प्रॉप्रट्री ब्रोकर की भी हादसे का शिकार

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में अलग अलग थाना इलाकों में सड़क हादसों में चार लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिये एमवाय अस्पताल भेजा है। इधर पुलिस सभी मामलो में जांच कर रही है। आजाद नगर इलाके में रामबख्श (35) पुत्र जोगेश्वर कनेरिया का शव जयराम तोलकांटे के यहां सुबह 6 बजे के लगभग पड़ा मिला। पुलिसकर्मी सुबह शिवदर्शन नगर स्थित रामबख्श के घर पहुंचे तो पता चला कि वह रात भर से घर नही पहुंचा। इसके बाद भाई गणेश मौके पर पहुंचा ओर शव की शिनाख्त की। भाई के मुताबिक वह मजदूरी के काम से जुड़ा हुआ है। परिवार में एक 12 साल का बेटा ओर दो बेटिया व पत्नी है। रामबख्श मूल रूप से राजौरा ग्राम का रहने वाला है।
प्रॉप्रट्री ब्रोकर की सड़क हादसे में मौत
कनाड़िया इलाके में भी हादसे में घायल हुए एक प्रॉप्रट्री ब्रोकर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वसीर(45)पुत्र मुंशी शेख को कनाड़िया ब्रिज के यहां पिछले शनिवार अज्ञात वाहन बाइक से जाते समय टक्कर मार गया। गंभीर हालत में एबुंलेस से वसीर को एमवाय भेजा गया। यहां रविवार को उनकी मौत हो गई। वसीर प्राप्रट्री ब्रोकर का काम करता है। परिवार में उसके दो बेटे ओर पत्नी है। पुलिस के मुताबिक अभी टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी सामने नही आई है।
बुजुर्ग सहित एक ने तोड़ा दम
शिप्रा इलाके में रहने वाले बद्री पुत्र धन्नालाल निवासी राहुल गांधी नगर को डाकचिया में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। देर रात उपचार के दौरान बद्री की मौत हो गई। उन्हें परिचित विजय एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। वही 70 साल के महेश पुत्र छोगालाल निवासी बिजलपुर को राजेन्द्र नगर में अज्ञात वाहन ने टककर मार दी। हादसे में महेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
Source link