58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार का हुआ ऐलान, मशहूर गीतकार कवि गुलजार और संस्कृत विद्वान रामभद्राचार्य को मिला सम्मान

58th Jnanpith Award: ज्ञानपीठ चयन समिति ने शनिवार 2024 पुरस्कार की घोषणा कर दी है. प्रसिद्ध गीतकार व उर्दू कवि गुलज़ार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में नामित किया गया है.
गुलज़ार हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं और इस युग के बेहतरीन उर्दू कवियों में से एक माने जाते हैं. इससे पहले उन्हें अपने काम के लिए 2002 में उर्दू के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2013 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार, 2004 में पद्म भूषण और कम से कम पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं.
चित्रकूट में तुलसी पीठ के संस्थापक और प्रमुख रामभद्राचार्य एक प्रसिद्ध हिंदू आध्यात्मिक नेता, शिक्षक और 100 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं. ज्ञानपीठ चयन समिति ने एक बयान में कहा, ‘यह पुरस्कार (2023 के लिए) दो भाषाओं के प्रतिष्ठित लेखकों को देने का निर्णय लिया गया है- संस्कृत साहित्यकार जगद्गुरु रामभद्राचार्य और प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार श्री गुलज़ार.’ गोवा के लेखक दामोदर मौजो को 2022 का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था.
.
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 18:34 IST
Source link