Congress’s mandalam, sector, training of BLA and organization workers tomorrow; Congress district in-charge will be included | कांग्रेस का मंडलम, सेक्टर, बीएलए और संगठन के कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग कल; कांग्रेस जिला प्रभारी होंगे शामिल

- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Congress’s Mandalam, Sector, Training Of BLA And Organization Workers Tomorrow; Congress District In charge Will Be Included
बुरहानपुर (म.प्र.)22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फोटो- पूर्व विधायक व जिला प्रभारी खंडवा बुरहानपुर कैलाश कुंडल।
नेपानगर विधानसभा 179 में सोमवार को दोपहर 12 बजे से अणुव्रत भवन में कांग्रेस के मंडलम, सेक्टर, बीएलओ और संगठन कार्यकर्ताओं का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा।
ग्रामीण कांग्रेस कमेटी प्रभारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली ने बताया, 28 अगस्त को नेपानगर में डॉक्टर संजय कामले मंडलम, सेक्टर, बीएलए प्रदेश सह प्रभारी, कैलाश कुंडल पूर्व विधायक खातेगांव व खंडवा बुरहानपुर जिला प्रभारी की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय मंडलम सेक्टर बीएलए का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगर परिषद अध्यक्ष, सदस्य, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, नेपानगर विधानसभा के सभी वरिष्ठ और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली, संगठन मंत्री अशोक पाटिल, नेपानगर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश सिंह बैस, विजय गाडवे मतदाता सूची प्रशिक्षण प्रभारी मौजूद रहेंगे।
Source link