Divisional Commissioner and Collector visited MY Hospital; Instructed to take action against the canteen operator | संभागायुक्त और कलेक्टर ने एमवाय अस्पताल का किया दौरा; कैंटीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए

- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Divisional Commissioner And Collector Visited MY Hospital; Instructed To Take Action Against The Canteen Operator
इंदौर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया और कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी. औचक निरीक्षण करने एमवाय अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल अस्पताल परिसर में मिली गंदगी पर नाराजगी जताई। इतना ही नहीं दोनों अधिकारी जब कैंटीन में पहुंचे तो यहां भी दूषित खाद्य सामग्री और गंदगी का अंबार था। कैंटीन में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। मामले में कैंटीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इंदौर में महिलाओं ने हाथ में डंडे लेकर शराब दुकान के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ

शराब दुकान को बंद कराने के लिए हांथ में डांडा थामें हनुमान चालीसा का पाठ करती महिलाएं।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की महिलाएं मेन रोड पर स्थित शराब दुकान के खिलाफ एक हफ्ते से प्रदर्शन कर रही हैं। इनकी जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने हाथों में डंडे लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
Source link