truck hit bike rider | गंभीर हालत में किया नागपुर रेफर, बाइक चलाते हुए मोबाइल चलाने से हुआ हादसा

सिवनी32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर नागपुर रोड स्थित बटवानी ढाबा शनि मंदिर पलारी रोड पर आज एक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक की टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन उपचार के लिए नागपुर ले गए। लखनवाड़ा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बटवानी ढाबा शनि मंदिर पलारी सड़क मार्ग पर कांवड़ यात्रा के निकलने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। इसके चलते दिल्ली से हैदराबाद की ओर जा रहा ट्रक के सामने बाइक से जा रहे युवक की बाइक टकरा गई। इसमें बाइक चालक शैलेश पिता अशोक गुप्ता निवासी बजरंग नगर छिड़ियापलारी के सिर में गहरी चोट आई।
इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जहां घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के संबंध में ट्रक चालक विशाल ने बताया कि सड़क मार्ग को एक तरफ से बंद कर दिया गया था। इसके कारण वह किनारे से ट्रक को आगे की ओर ले जा रहा था। वहीं सामने से बाइक चालक मोबाइल से बात करते हुए आगे बढ़ रहा था। जिसे सामने से आ रहा ट्रक नहीं दिखा।
ट्रक चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया और ट्रक को सड़क से नीचे उतार दिया। इसके बावजूद भी बाइक चालक ट्रक से टकरा गया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कांवड़ यात्रा का वीडियो बाइक चालक बना रहा था और बाइक भी चल रहा था। जिसके चलते उसका ध्यान सामने से आ रहे ट्रक पर नहीं रहा और दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक (HR 38 AC 3753) में एप्पल (सेव) भरा हुआ था। जो दिल्ली से हैदराबाद ले जाया जा रहा था।
Source link