विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में एयरपोर्ट पर लगेगी स्क्रीनिंग मशीन: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अपील

कोरोना के नए वेरिएंट्स को लेकर जारी अलर्ट के बीच खजुराहो एयरपोर्ट पर भी ऐहतियात बरती जा रही है। इसके तहत एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उनकी कोरोना वायरस की जांच की जाएगी।
स्क्रीनिंग मशीन को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखन तिवारी ने बताया कि कोविड 19 को लेकर अलर्ट के बाद विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी। जो भी संदिग्ध लगेगा उसकी RTPCR जांच कराई जाएगी। यात्रियों की जांच के लिए टीम तैनात कर दी गई है। साथ ही RTPCR की जांच छतरपुर प्रयोगशाला में होंगी।
सीएमएचओ लखन तिवारी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व भीड़ वाले इलाके में लोगों से सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की अपील भी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल कोविड बार्ड पूरी तरीके तैयार हैं। लगभग 150 पलंग हैं। सभी पर ऑक्सीजन गैस और वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कोविड ICU भी हमारा 12 बेड का है जो कि पूर्व से ही तैयार है।