Shri Mahakal Temple Management Committee meeting today | मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यो को लेकर होगी चर्चा, सोमवार को सीएम के आने की संभावना

उज्जैन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक रविवार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। बैठक के एजेंडे को लेकर बताया गया है कि महाकाल मंदिर विस्तारित कारण के तहत चल रहे है निर्माण कार्य को लेकर चर्चा होगी। सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएं जाएं। इसके अलावा अन्य व्यवस्था को लेकर भी चर्चा करेंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आज रविवार को दोपहर 12 बजे से श्री महाकाल लोक स्थित कंट्रोल रूम पर आयोजित की गई है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी समिति सदस्यों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मुख्य रूप से बैठक श्री महाकाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने को लेकर चर्चा की जाना है। चर्चा यह भी है कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उन्हें मुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पण कराने के लिए भी चर्चा होगी। संभावना यह भी जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री 28 अगस्त को भी श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने के कारण बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ सकते है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम सामने नहीं आया है। इसके अलावा महाकाल मंदिर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था को लेकर भी सदस्यों द्वारा चर्चा की जाएगी।
Source link