Independence Day celebrated at Bhartiyam Vidyapeeth | देशभक्ति गीतों पर हुई रंगारंग प्रस्तुतियां

दतिया24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीयम् विद्यापीठ में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक सागर अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में संजय दांतरे, कुलदीप सक्सेना, ज्ञान सिंह दांगी उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत विद्यालय प्रचार्या डॉ. विक्रम सक्सेना ने किया। ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंधक सागर अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर भारत के उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्वासुमन भेंटकर याद किया गया। विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग देशभक्ति के गानों पर सुंदर एवं आकर्षण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुति काफी सरहानीय रही।
बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक सागर अग्रवाल ने अपने भाषण में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आजादी को बनाए रखना है। यह हमारा दायित्व है कि हम अपने देश को विश्व की महान शक्ति बनने के लिए नेतृत्व करें और इसे सर्वश्रेष्ठ बनाए।
अंत में विद्यालय प्रचार्य विक्रम सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया, और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
Source link