मध्यप्रदेश

Daylight assault with a young man VIDEO: Petrol pump employees accused of assault, complaint application given in Kotwali | पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप, कोतवाली में दिया शिकायती आवेदन

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ashoknagar
  • Daylight Assault With A Young Man VIDEO: Petrol Pump Employees Accused Of Assault, Complaint Application Given In Kotwali

अशोकनगर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के विदिशा रोड स्थित पुरानी एक्सीलेंस स्कूल के पास एक मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। यह मारपीट पेट्रोल पंप कर्मचारियों के द्वारा की गई है। मारपीट की वजह पेट्रोल पंप के पास बाइक रखने को लेकर हुई है। जिस युवक के साथ मारपीट की गई है उसने कोतवाली थाने में फिर करने आवेदन दिया है। मामला शुक्रवार दोपहर का है लेकिन आज इसका वीडियो सामने आया है।

पीड़ित युवक नीतेश पिता रामगोपाल शाक्य निवासी कोलूआ रोड ने बताया कि वह‌ बजाज फाइनेंस में गया हुआ था। पेट्रोल पंप के पास अपनी बाइक खड़ी कर दी। तभी पेट्रोल पंप का मालिक गाली देते हुए आया और बोला कि ये गाड़ी किसकी है। हटाओ यहां से। इसी दौरान युवक चाबी लेकर गाड़ी हटाने गया तो वह लोग गाली गलौज करने लगे। पंप के दो और कर्मचारी आ गए और आकर युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक का कहना है कि इसके बाद उसे पंप के कमरे में ले जाए और वहां जाकर उसके साथ पिटाई की।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!