Chanderi’s BJP candidate held a press conference | अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई, बोले- चंदेरी में किसी प्रकार की बगावत नहीं होगी

अशोकनगर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर के जिला पंचायत कार्यालय में चंदेरी के भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने अपने 2004 से 08 तक अशोकनगर से विधायक रहने के दौरान के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीमंत सिंधिया की बदौलत उन्हें चंदेरी से प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार माना। इस दौरान उन्होंने कहा कि चंदेरी में सभी कार्यकर्ता एक साथ मेहनत करेंगे। किसी भी प्रकार की बगावत नहीं होगी।
किसानों के लिए करेंगे काम
पुराने कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने सबसे अधिक सड़क बनवाने और तालाब बनवाने के बारे में बताया। साथ ही कहा कि किसानों को सबसे अधिक सड़क, बिजली और पानी की जरूरत होती है। वह विधायक बनने के बाद इन पर सबसे अधिक ध्यान देंगे। वहीं चंदेरी क्षेत्र में बुनकरों से सुझाव लेकर कार्य करने की योजना बनाएंगे। चंदेरी में सीएम के संभावित आगमन पर भी मांग रखेंगें।
उन्होंने कहा कि चंदेरी की कटी घाटी के पास पर्यटन की ओर से एक होटल बनाने की मांग की जाएगी। साथ ही चंदेरी में 50 बिस्तर का अस्पताल बनवाने की मांग रखेंगे। इसके अलावा और भी कई प्रकार की कार्य योजना की मांग की तैयारी में है।
Source link