Commented on Facebook post, sarpanch abused | भाजपा और कांग्रेस समर्थक के बीच विवाद; सीएम को भी गाली देने का आरोप

शिवपुरी10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने गेस्ट फैकल्टी भरत सिंह की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हिरावल गांव के शासकीय हाई स्कूल के अतिथि शिक्षक भरत सिंह लोधी ने पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता और भरसूला के सरपंच उमाशंकर लोधी ने फेसबुक पर भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के बारे अपमानजनक शब्द लिखे थे। इस पर भरत ने कमेंट किया था।
इसके बाद 22 अगस्त की रात 10 बजे खैरा गांव के रहने वाले जगभान सिंह लोधी ने अतिथि शिक्षक भरत सिंह को फोन किया। भरत सिंह का कहना है कि फोन पर सरपंच भी जुड़े हुए थे। भरत का आरोप है कि सरपंच ने उन्हें गाली दी और कहा कि अब तू कमेंट करने लगा है, तू प्रीतम लोधी की हवा में उड़ रह है। पुलिस ने गेस्ट फैकल्टी भरत सिंह की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सीएम को भी गाली दी
अतिथि शिक्षक का कहना है कि सरपंच ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी गाली दी। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास है।
शिवपुरी के पिछोर विधानसभा में भाजपा ने प्रीतम लोधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया। वहीं, कांग्रेस को वर्तमान विधायक केपी सिंह कक्काजु को प्रत्याशी घोषित करने की महज औपचारिकता ही रह गई है। दोनों पक्षों के समर्थक सक्रीय हो कर प्रचार-प्रसार में जुट गए है।
Source link