Administration started preparations before assembly elections | गांव में वोटरों को किया जा रहा जागरूक; वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने की अपील

उमरिया16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उमरिया-विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में मतदाता सूची को लेकर जांच जारी है। साथ ही प्रचार रथ के जरिए गांव-गांव जाकर वोटरों और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे युवा जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है। मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में नही है। बीएलओं से मुलाकात कर मतदाता सूची में नाम जोड़वा सकते है।
इस काम में राजनैतिक दलों से नियुक्त बीएलए का भी सहयोग लिया जा रहा है। मतदाता सूची से नाम हटाने, संशोधित करने की कार्यवाही भी की जा रही है। विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए दो विधानसभा क्षेत्रों मानपुर और बांधवगढ़ में प्रचार रथ से जागरूक किया जा रहा है।
ये प्रचार रथ विधानसभा क्षेत्रों में हाट बाजारों और ऐसे मतदान केंद्र, जहां पिछले निर्वाचन के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा है। उन मतदान केंद्रो का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए उत्साहित करना है।
Source link