Border meeting today before assembly elections | दूसरे राज्यों से जिले में घुसकर वारदात करने वाले बदमाशों पर होगी चर्चा

ग्वालियर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर में विधानसभा निर्वाचन-2023 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ग्वालियर-चंबल संभाग अंतर्गत जिलों की सीमाताओं के सीमावर्ती राज्यों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 25 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में आयुक्त कोटा संभाग, पुलिस महानिरीक्षक जोन कोटा, जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जिला कोटा, झालावाडा, बारा भरतपुर, सवाई माधौपुर, करौली व धौलपुर सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण शामिल होंगे।
बता दे कि यह बैठक ग्वालियर के पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की जा रही है जिसमें जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, आईजी श्री निवास वर्मा, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और अन्य जिलों के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे यह बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की जाएगी। यह बैठक 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर होने जा रही है, बैठक में ग्वालियर और अन्य जिलों के अधिकारी विधानसभा चुनाव में जिले में आने और जाने शातिर अपराधियों पर किस तरह से नियंत्रण रखेंगे साथ ही विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो पाए इसकी चर्चा भी की जाएगी।
Source link