3 arrested including minor in stabbing case | ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर शहर की फिजा बिगाड़ने का था मकसद

खंडवा42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घायल मुस्लिम युवक।
खंडवा में बुधवार को दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना के मामले में पुलिस को 24 घंटे के भीतर सफलता मिल गई है। ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया गया है। तीनों आरोपियों ने बेवजह गणेश गौशाला के पास से गुजर रहे ठेकेदार पर हमला कर दिया था। आरोपियों का मकसद शहर की फिजा बिगाड़ने का था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।
बंगाली कॉलोनी निवासी वहीद पिता हनीफ ठेकेदारी करता है। संजय नगर में उसकी साइट चल रही है। दोपहर में खाना खाकर वहीद बाइक से साइट पर जा रहा था। गणेश गौशाला तक पहुंचा तो तीन बदमाश वहां आए। उन्होंने पाइप व चाकू से हमला कर दिया था। हमले से वहीद बाइक सहित रोड पर गिर गया। मौके पर भीड़ लगी तो हमलावर भाग निकले। लहूलुहान हालत में वहीद को मौजूद लोगों ने ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर है, डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
इधर, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए। कैमरे में बदमाश कैद हुए थे। हालांकि चेहरे धुंधले होने से उनकी पहचान ठीक से नहीं हो पा रही थी। आखिरकार शिनाख्ती में जुटी पुलिस को सफलता मिल गई। आरोपी प्रवीण कुशवाह उर्फ टममन निवासी दादाजी वार्ड, विशाल उर्फ हग्गू निवासी शिवाजी नगर सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की पुष्टि थाना पदमनगर टीआई अशोकसिंह चौहान ने की है। इधर, घायल व उसके परिजन का कहना है कि आरोपियों से उनकी किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं है। हमला बेवजह किया है।
Source link