मध्यप्रदेश

Senior boy Dullopur won the competition; 60 teams took part | सीनियर बालक दुल्लोपुर ने जीती स्पर्धा; 60 टीमों ने लिया हिस्सा

डिंडौरी28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी में गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर बालक ,बालिका के प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार बांटे गए। सीनियर में बालक-बालिकाओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र विधायक द्वारा वितरित किए। कबड्डी प्रतियोगिता को देखने ग्राउंड में बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।

फाइनल मुकाबले में दुल्लोपुर के सीनियर बालक और पडरिया माल के बालकों के बीच एक तरफा मुकाबला रहा। दुल्लोपुर ने बड़ी आसानी से तीन एक मुकाबले में पडरिया के बालकों को हरा दिया। मैच देखने विधायक अपने समर्थकों के साथ मैदान में बैठे रहे। प्रतियोगिता में लगभग 60 टीमों ने हिस्सा लिया था।देर शाम फाइनल मैच के बाद विधायक ओमकार मरकाम ने बालिका जूनियर में प्रथम स्थान पर कस्तूरबा कन्या छात्रावास की छात्राओं को दस हजार और द्वितीय स्थान पर महा विद्यालय कन्या छात्रावास की छात्राओं को पांच हजार रुपये दिए।

बालक जूनियर में प्रथम स्थान पर मुडकी और द्वितीय स्थान पर धुर्रा के बालक रहे।सीनियर बालिका में प्रथम स्थान रहने वाली करंजिया की टीम को 15 हजार, द्वितीय स्थान रहने वाली डिंडौरी महाविद्यालय की छात्राओं को 7 हजार 5 सौ और तृतीय स्थान पर अंगवार की छात्राओं को 5 हजार रुपए दिए। सीनियर बालक में प्रथम स्थान दुल्लोपुर, द्वितीय स्थान पर पडरिया माल, तृतीय स्थान पर मेकलसुता महाविद्यालय के छात्रों को इनाम की राशि और प्रमाण पत्र वितरित किए। समापन कार्यक्रम के दौरान विधायक ओमकार मरकाम के नमः शिवाय मरकाम, सैफी खान, ज्योतिरादित्य मरावी, ननकू सिंह, खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, पुरुषोत्तम सिंह, जनार्दन बोरकर, आरपी कुशवाहा, रोशन बाबू झारिया, चेतराम अहिरवार, आरती सोंधिया मौजूद रही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!