Vice-sarpanch and goat owner got feet licked after taking fine from tribal father and son | उपसरपंच और बकरी मालिक ने आदिवासी पिता-पुत्र से जुर्माना लेकर चटवाया पैर

बालाघाट33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बालाघाट जिले के रामपायली थानाक्षेत्र के बकेरा गांव में बकरी चोरी मामले में आदिवासी पिता-पुत्र से जुर्माना वसूलने के बाद जीभ से पैर चटवाए जाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर गुरुवार को पीड़ित पिता, पुत्र ने सामाजिक लोगों के साथ वारासिवनी एसडीएम कामिनी ठाकुर से मिलकर मामले में न्याय दिलाने की मांग की है।
एसडीएम से की गई फरियाद में बताया गया है कि मामला 14 अगस्त का है। जब बकेरा निवासी बलिराम भगत की एक बकरी चोरी हो गई थी। जिसका आरोप बकरी चराने वाले आदिवासी घनश्याम तेकाम और उसके लड़के राम तेकाम पर लगा था। जिन पर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए गांव में मीटिंग की गई और उन पर बकरी चोरी पर 6 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। 17 अगस्त को गांव में उन्हें बुलाकर उपसरपंच प्रताप बिसेन और बलिराम भगत ने ना केवल आदिवासी पिता-पुत्र से जुर्माना की राशि वसूल की बल्कि उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उपसरपंच प्रताप बिसेन और बकरी मालिक बलिराम भगत ने पिता-पुत्र से अपने पैर तक चटवाए।
आम लोगों के बीच हुए इस अपमान के बाद जैसी यह खबर अन्य लोगों को चली और आक्रोश बढ़ा, तब कहीं जाकर गुरुवार को पीड़ित परिवार ने एसडीएम को इसकी शिकायत की।
बताया जा रहा है कि उपसरपंच के कांग्रेसी होने से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को पीड़ित परिवार की रैली में आदिवासी पिता, पुत्र के साथ हुई इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कमलनाथ से जवाब भी मांगा गया।
एसडीएम ने बताया कि आदिवासी परिवार ने इस आशय का ज्ञापन दिया गया है कि उपसरपंच और अन्य लोगों द्वारा जीभ से पैर चटवाए गए हैं। जिस शिकायत की जांच थाना प्रभारी को भेजकर कराई जाएगी।


Source link