Train facility available from Niwari to Ayodhya | तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज से आगे अयोध्या तक बढ़ाया, विधायक ने दिया धन्यवाद

निवाड़ी33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भगवान श्री राम राजा सरकार के जिला निवाड़ी से भगवान श्री राम लला की नगरी अयोध्या तक के लिए अब जिले वासियों को ट्रेन सुविधा मिली है। रेल प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लेकर प्रयागराज तक चलने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज के आगे अयोध्या तक बढ़ाया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर अयोध्या जंक्शन तक जाएगी।
निवाड़ी रेलवे स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन को अयोध्या तक बढ़ाए जाने के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय से कोई दिशा निर्देश प्राप्त तो नहीं हुआ है, लेकिन आरक्षण टिकट बनाने के लिए जब हम निवाड़ी से अयोध्या के लिए ट्रेन खोज रहे हैं तो उसमें तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 28 अगस्त से बता रही है।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि आरक्षण टिकट उपलब्धता के अनुसार, ट्रेन संख्या 22129 तुलसी एक्सप्रेस दिनांक 27 अगस्त को सुबह 6 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर दिनांक 28 अगस्त को रात्रि में 00ः40 पर निवाड़ी पहुंचेगी। यहां से 28 अगस्त को ही प्रयागराज होते हुए दोपहर में 12ः30 पर अयोध्या पहुंच जाएगी।
इसी तरह दिनांक 28 अगस्त को ट्रेन संख्या 22130 तुलसी एक्सप्रेस दोपहर 14ः50 पर अयोध्या जंक्शन से चलकर दिनांक 29 अगस्त को रात्रि 00ः38 पर निवाड़ी पहुंचेगी और यहां से भोपाल होती हुई रात्रि 20ः50 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
विधायक अनिल जैन ने रेल प्रशासन को दिया धन्यवाद
निवाड़ी से अयोध्या सीधी ट्रेन सुविधा मिलने पर विधायक अनिल जैन ने रेल प्रशासन का धन्यवाद करते हुए बताया कि अब हमारे जिले के श्रद्धालु भगवान श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या तक का सफर निवाड़ी से ट्रेन से कर सकते हैं और अब हमारा प्रयास रहेगा कि तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव ओरछा में कराया जाए, ताकि भगवान श्री राम राजा सरकार की नगरी ओरछा से भगवान श्री रामलला की नगरी अयोध्या तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को सीधी ट्रेन सुविधा प्राप्त हो सके।
फिलहाल जिला मुख्यालय निवाड़ी से अयोध्या तक के लिए ट्रेन सुविधा रेल प्रशासन ने दी, जिसके लिए हम रेल प्रशासन का धन्यवाद करते हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल में तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव निवाड़ी स्टेशन पर बंद किया था। इसके बाद टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के प्रयासों से तुलसी एक्सप्रेस का ठहराव 15 फरवरी 2023 से निवाड़ी में पुनः किया गया था। इसके बाद अब तुलसी एक्सप्रेस से अयोध्या भगवान श्री राम लला के दर्शन करने की भी सुविधा जिले वासियों को मिली है।
Source link