Milk center committees did not get salary for 2 months | नाराज समितियों के लोगो ने प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

सिवनी39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी जिले के बंडोल ग्राम में संचालित दुग्ध शीत केंद्र की समितियों को करीब दो माह से भुगतान नहीं होने से किसानों और समितियों के लोगों में काफी नाराजगी है। इसके चलते ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। संघ के अध्यक्ष देवेंद्र राहंडाले ने बताया कि सांची दुग्ध संघ जबलपुर के अंतर्गत आने वाली बंडोल दुग्ध शीत केंद्र में की 184 समितियों को दो माह से भुगतान नहीं हुआ है।
ऐसे हालात में समिति के कर्मचारियों और उससे जुड़े किसनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। दुग्ध शीत केंद्र की प्रबंधक पायल दाहाटे को ज्ञापन दिया। इस दौरान समिति के सचिव और किसान मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया कि अगर कल 25 अगस्त तक भुगतान नहीं किया, तो 26 अगस्त से सभी समितियां में दुग्ध संकलन बंद कर आंदोलन किया जाएगा।
Source link