Divisional School Girls Football Competition | विदिशा में हो रहा आयोजन; स्पोर्ट्स ऑफिसर ने कहा- इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा

विदिशाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा में संभाग शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेल स्टेडियम में हो रहा है।
विदिशा में संभाग शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेल स्टेडियम में हो रहा है। इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की टीमें भाग ले रही है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संभाग स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन विदिशा में हो रहा है ।
आज खेल स्टेडियम में संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका वर्ग की फुटबॉल मैच हुआ । एजुकेशन डिपार्टमेंट के स्पोर्ट्स ऑफिसर ने बताया कि एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा संभाग स्तरीय गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग से 4 जिले की टीमें भाग ले रही है। इनमें भोपाल, रायसेन, विदिशा और सीहोर की टीमें शामिल है । इन टीमों के बीच में मैच खेले जाएंगे और प्रतियोगिता के विजेता टीम का संभागीय टीम का चयन होगा जो संभागीय स्तर की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पढ़ाई केवल किताबी ज्ञान से ही पूरी नहीं होती। उसके साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। समय-समय पर बच्चों को खेलों व अन्य गतिविधियों की ओर प्रेरित करना चाहिए। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके ।
Source link