अजब गजब

ICSE Result 2024: 500 में लाया 498 अंक, IAS…IPS नहीं बनना चाहते हैं यह, जमशेदपुर के प्रियांशु यह है कहानी

जमशेदपुर: आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम आ गया है. इस परीक्षा में जमशेदपुर के लाल प्रियांशु कुंडू ने 10वीं में 99.6 परसेंट अंक लाकर जिला में टॉप किया है. इसका सारा श्रेय अपने टीचर को दिया. रिजल्ट आने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है. लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं. प्रियांशु आगे चलकर आईएएस, आईपीएस नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहते हैं.

ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन की पढ़ाई

जमशेदपुर के डीबीएमएस इंगश स्कूल के छात्र और हालुदबानी में रहने वाले पप्रियांशु कुंडू ने 99.6 परसेंट अंक लाकर अपना परचम लहराया है. लोकल 18 को जानकारी देते हुए प्रियांशु ने बताया की वे दिन के 12 से 14 घंटे पढ़ते थे और किसी भी तरह का ऑनलाइन यह यूट्यूब का सहारा नहीं लिया. बल्कि बुक्स और टीचर के दिए गाइडेंस से ये अंक हासिल किए हैं.

तीन विषय में आया 100 नंबर

प्रियांशु को कुल 500 में से 498 अंक मिले. जिसमें इंग्लिश 99, हिंदी 99, साइंस 100, सोशल साइंस 100, कंप्यूटर 100 अंक प्राप्त हुए हैं. आगे वे मेडिकल फील्ड में जाना चाहते है और न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहते है. क्योंकि उनका मानना है कि अभी तक कई ऐसे सारे नर्वस हैं, जो डिस्कवर नहीं किए गए हैं. तो वह उन सभी नसों को डिस्कवर करना चाहते हैं.

संगीत में भी है रुचि

माता सुनीता कुंडू ने बताया कि उनका बेटा काफी आज्ञाकारी है. उसको जैसा-जैसा कहती थी, वह वैसा ही करता था. कभी किसी चीज की जिद नहीं की. साथ ही साथ संगीत में भी वह काफी रुचि रखता था. वहीं प्रियांशु के पिताजी कपड़े का व्यापार करते हैं. उन्होंने बताया कि वे तो अधिकतर घर से बाहर रहते हैं, लेकिन जब कभी भी घर आकर देखते थे तो आधी रात में भी प्रियांशु पढ़ना ही रहता था. जिसे आज उनका सपना पूरा हुआ और यह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

Tags: ICSE, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!