Patient died after falling from first floor of OPD | ओपीडी की पहली मंजिल से गिरकर मरीज की मौत

इंदौर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के एमवाय अस्पताल में बुधवार को हादसा हो गया। यहां पहली मंजिल से गिरकर मरीज की मौत हो गई। बताया जाता है वह अपने रूटीन चेकअप के लिये यहां पहुंचे थे। वह उपर से कैसे गिरे इस मामले को लेकर पुलिस गुरूवार को सीसीटीवी फुटेज चेंक करेगी। मामले में संयोगितागंज पुलिस ने जांच शुरू की है।
संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक मुकेश(55)पुत्र दर्शनलाल अटारिया निवासी द्वारकापुरी बुधवार करीब 11 बजे अपना चेकअप कराने एमवाय पहुंचे। यहां डॉक्टर से चेकअप कराने के बाद वह पहली मंजिल की बालकनी के यहां आए ओर नीचे गिर गए। उन्हें उपचार के बाद एमवाय में ही भर्ती किया गया। यहां देर शाम उनकी मौत हो गई।
12 साल से बीमार थे,चक्कर आने की शंका
मुकेश जयरामपुर कॉलोनी में चाय की दुकान चलाते है। उनके दो बेटे है। वह 12 साल से बीमारी से परेशान थे। जिसमें उनका एमवाय में ही उपचार चल रहा था। वह यहां चेकअप के लिये जाया करते थे। एमवाय प्रशासन ने इस हादसे में हादसा होने की बात कही है। वही परिवार को भी चक्कर आने की बात कही है। शाम को मामले में बेटे अनुज को सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक गुरूवार को यहां लगे कैमरो के फुटेज चेक किये जाएगें।
Source link