मध्यप्रदेश
Negligence in investigating the death of peacocks | मोरों की मौत की जांच में लापरवाही: स्कूल भवन में रूके मजदूरों से नहीं हुई पूछताछ, मौके पर मिले थे मीट पार्टी के सबूत – Bhind News

भिंड36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्कूल परिसर में रूके मजदूरों द्वारा की गई मीट पार्टी में बाद मौके पर मिला पक्षी का पंजा। हालांकि इसे मुर्गा का पंजा बताया जा रहा है।
भिंड के गोरमी थाना अंतर्गत हरीक्षा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोरों के मौत का मामला इन दिनों गहराया हुआ है। यहां स्कूल परिसर में मजदूर रूके थे। वहीं स्कूल के पीछे आठ मोरों के शव जब्त किए गए थे। जहां मजदूर रूके थे वहां मीट पार्टी की गई थी। इस पूरे मामले में गहनता से जांच नहीं गई।
मोरों की मौत की घटना के दूसरे दिन मौके पर फोरेस्ट रेंजर व
Source link