रीवा में गिट्टी का अवैध परिवहन करते 6 डंपर जब्त, बनकुइया मार्ग में मिली सफलता | 6 dumper seized for illegal transportation of ballast in Rewa, success in Bankuiya road

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- 6 Dumper Seized For Illegal Transportation Of Ballast In Rewa, Success In Bankuiya Road
रीवा42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा जिले में खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन गश्त अभियान चलाया गया। यहां जिला प्रशासन के पास लगातार शिकायत आ रही थी। कहा जा रहा था कि चोर रास्तों व मुख्य मार्गों से खनिज की तस्करी होती है। ऐसे में रविवार की रात औचक जांच की गई। तब पता चला कि परिवहन में लगे वाहन गिट्टी पत्थर का निर्धारित मात्रा से अधिक अवैध परिवहन कर रहे है। ऐसे में 6 वाहनों को जब्त किया गया है।
बताया गया कि कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया था। ऐसे में खनिज निरीक्षक आरती सिंह की टीम ने बैकुंठपुर-हरदी रोड की दबिश दी। साथ ही टीम बनाकर वाहन चेकिंग लगाई गई। चेकिंग में परिवहन करने वाले रेत और गिट्टी के आठ वाहनों में ईटीपी एवं निर्धारित मात्रा सही और वैध पाई गई।
इसके अलावा जांच दल द्वारा रीवा-बनकुइया रोड में देर रात्रि चेकिंग लगाई गई। वहां गिट्टी से लोड 6 डंपर अवैध परिवहन करते पाए गए है। जिनको जब्त कर पुलिस थाना सिविल लाइन में खड़े कराया है। वहीं वाहनों के अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। कार्यवाही के दौरान खनिज अधिकारी आरके दीक्षित, खनिज निरीक्षक आरती सिंह एवं होमगार्ड का अमला मौजूद रहा।
Source link