मध्यप्रदेश

Vidhayak Cup Kabaddi competition started | विधायक ने टी-शर्ट में छपवाई फोटो, बोले- खेल में राजनीति नहीं करता

डिंडौरी17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी-बुधवार 23 अगस्त से उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में विधायक ओमकार मरकाम की मौजूदगी में दो दिवसीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया। विधायक ने खिलाड़ियों को दी जाने वाली टीशर्ट पर अपनी फोटो छपवाई है। जब विधायक से विधायक कप के बहाने विधानसभा चुनाव प्रचार की बात की गई तो बोले खेल में राजनीति नहीं करता।

विधायक कप के लिए 65 हजार सरकार देती है बाकी व्यवस्था मैंने की

विधायक ओमकार मरकाम ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि विधायक कप प्रतियोगिता के लिये राज्य सरकार मात्र 65 हजार रुपये देती है इतना पैसा तो टेंट और भोजन व्यवस्था में खर्च हो जाता है।मैंने क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिये टी शर्ट मंगवाई। सरकार कहती है प्रमाण पत्र बाट दो, मैंने कहा इनको पुरस्कार मिलना चाहिए।

इसलिए अपनी ओर से बालक और बालिका टीम के लिए प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7500 रुपए, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा 14 वर्ष कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए अलग से प्रथम दस हजार और द्वितीय 5 हजार रुपए देने की घोषणा की। जानकारी के अनुसार डिंडौरी विधानसभा से बालक और बालिकाओं के लगभग 60 टीमें कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।

मंत्री था तो एकलव्य प्रतियोगिता कराई, आशीर्वाद मिला तो फिर करवाऊंगा

विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनी तो मैं ट्राईवल मिनिस्टर बना था, उस समय मैंने 25 करोड़ रुपए खर्च करके देश भर के खिलाड़ियों को भोपाल बुलवाकर एकलव्य प्रतियोगिता करवाई। उन्हें महंगे होटलों में रुकवाया। इस बार फिर आशीर्वाद मिला तो मैं एकलव्य प्रतियोगिता करवाऊंगा।

विधायक ओमकार मरकाम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत शुभ दिन है। जब आप खेल रहे होंगे, उसी समय आज चंद्रयान चंद्रमा पर उतरेगा आप लोग भी दुआ करिए कि हमारे देश के वैज्ञानिकों की मेहनत सफल हो जाए। विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता में जिला खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, पुरुषोत्तम सिंह, हरेंद्र उपाध्याय, जनार्दन बोरकर, रोशन बाबू झारिया, चेतराम अहिरवार, आरती सोंधिया मौजूद रही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!