Moksha Saptami celebrated in Sumatha Parasnath Jain Temple of Indore | पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाड़ू अर्पित किए

नकूल पाटोदी. इंदौर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के ग्राम सुमठा में 150 वर्ष पुराना ऐतिहासिक दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मोक्ष सप्तमी के रूप में मनाया गया। नित्य नियम पूजन के बाद सुबह भगवान का महामस्तकाभिषेक और शांतिधारा की गई। उसके बाद भगवान को निर्वाण लाड़ू अर्पित किए गए। मंदिर पहुंचने का मार्ग ग्राम सुमठा तहसील हातोद से गोम्मटगिरी पहुंचते हैं। गोम्मटगिरी से होते हुए उषापुरा वहां से आगरा के पांच किलोमीटर अंदर यह मंदिर स्थित है। इसी के साथ इस रोड पर आठ किलोमीटर पर ऐतिहासिक बनेड़िया मंदिर भी बना है।
इस अवसर पर समाजजनों ने सभी मोक्षसप्तमी/मोक्ष कल्याणक महोत्सव में भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाने वाले परिवार, भगवान का मस्तकाभिषेक और शांतिधारा करने वाले परिवारों, और निर्वाण लाडू तैयार करने वाली महिला मंडल को बधाई प्रेषित की है। इस अवसर पर सुमठा मंदिर प्रबंधन कमेटी ने निर्वाण लाड़ू बनाने और उनके परिवारों के लिए पुण्य अनुमोदना की है।

ग्राम सुमठा में पारसनाथ भगवान को निर्वाण लाड़ू अर्पित किया गया।
Source link