CM Shivraj will come to Damoh today | रोड शो में होंगे शामिल, महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित

दमोह38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीएम शिवराज सिंह चौहान(फाइल फोटो)
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दमोह प्रवास पर रहेंगे। वह यहां पर एक रोड शो में शामिल होंगे और उसके बाद स्थानीय तहसील मैदान में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे दौरान कई बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम दोपहर 3 बजे हेलीकाप्टर से दमोह होमगार्ड ग्राउंड पहुंचेंगे। हेलीपेड से रोड शो के लिये रवाना होंगे। रोड शो तीनगुल्ली चौराहा से शुरू होगा, जो स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौक, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तंभ चौराहा से तहसील प्रांगण पहुंचेगा, जहां शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकापर्ण कार्यक्रम शामिल होंगे।
यहां मुख्यमंत्री चौहान बेवस सुनार समूह जल प्रदाय योजना 169.09 करोड़ व बेवस सुनार समूह जल प्रदाय योजना 580.73 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सतधारू मध्यम सिंचाई परियोजना 315.65 करोड़ रुपये, सीतानगर सिंचाई 518.09 करोड़ रुपये, चकेरी घाट स्टापडेम कम काजवे 11.61 करोड़ रुपये तथा संयुक्त तहसील कार्यालय भवन दमोह के कार्यों का लोकर्पण करेंगे।
इसके बाद लाड़ली बहना सम्मान होगा। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा। इसके बाद हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान शाम 6 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे और हेलीपेड से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
Source link