Three committed suicide by drinking poison! | रोहनाकला, ग्वारी माल और चौरई में जहर ने छीनी 3 जिंदगी, पुलिस कर रही जांच

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा में जहर के सेवन के बाद दो युवकों और एक बालिका की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, तीन अलग-अलग मामलों में ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर तीनों ने जहर का सेवन क्यों किया? पुलिस ने मौत के बाद जांच शुरु कर दी है। जानकारी में पुलिस ने बताया कि देहात के रोहनाकलां निवासी 27 वर्षीय गंगा पिता हंसलाल उईके को जहर के सेवन के बाद बीते दिन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस दौरान जहर अधिक फैलने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया ।इसी तरह बिछुआ के ग्वारीमाल निवासी 48 वर्षीय सहसराम पिता सुमरु उईके को गत बीस अगस्त के दिन जहर के सेवन के बाद उपचार के लिए बिछुआ से रिफर किया गया था लेकिन बीते दिन सहसराम ने दम तोड़ दिया।
जहर के सेवन से मौत का तीसरा मामला चौरई का है, यहां रहने वाली 15 वर्षीय कुमारी शबा पिता राशिद खान को जहर के सेवन के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, डाक्टरों ने अभी उसका उपचार शुरू ही किया था कि शबा ने दम तोड़ दिया।
तीनों ही मामलों में ये पता नहीं चल पाया है कि मृतकों ने किन परिस्थियों में जहर का सेवन किया? पुलिस ने मौत के बाद तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Source link