Four trains canceled … route of Somnath Express will be changed | इटारसी- भोपाल के बीच चल रहा है नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, 23 से 28 अगस्त तक नही चलेगी ये ट्रेनें

जबलपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पश्चिम मध्य रेल के इटारसी- भोपाल रेलखण्ड के बीच पवारखेड़ा एवं जुझारपुर केबिन में फ्लाईओवर का कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली पश्चिम मध्य रेल से सम्बंधित कुछ गाड़ियों को निरस्त करने एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
पमरे से प्रारम्भ एंव टर्मिनेट और गुजरने वाली ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है
– निरस्त हुई ट्रेनें
1) गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति – जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 23 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर – रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 24 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग – भोपाल अमरकंटक ट्रेन दिनांक 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल – दुर्ग अमरकंटक ट्रेन दिनांक 24 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
3) गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति – अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला – रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अगस्त 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
4) गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस – जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
सोमनाथ एक्सप्रेस के मार्ग को किया गया परिवर्तित
1) अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर – सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना- भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी।
2) इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23 , 24 एवं 25 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर तक आयेगी ।
Source link